गांधीनगर: देशभर में तेजी से कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कई राज्यों में महामारी एक बार फिर अपना कहर बरपा रही है। इनमें से गुजरात एक है। यहां पर बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार (Gujarat Government) अलर्ट मोड पर है। राज्य के कई प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) भी लागू कर दिया गया है। वहीं इसका उल्लंघन करने पर पुलिस लोगों से जुर्माना वसूल रही है।

जहां राज्य में कोरोना को नियंत्रण करने को लेकर इतनी सख्ती दिखाई जा रही है तो वहीं इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता ने ही कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई है। बीजेपी के बड़े नेता और पहले मंत्री रहे कांति गमित ने हाल ही में अपनी पोटती की सगाई (Engagement) में करीब छह हजार लोगों को इनवाइट किया था। केवल यही नहीं इस सगाई में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का उल्लंघन करते हुए जमकर गरबा भी खेला गया। अब इस मामले में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।